वॉशिंगटन। अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञ और भारतीय मूल के एशले जे. टेलिस को सरकारी गोपनीय दस्तावेज रखने और चीनी अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टेलिस को दक्षिण एशियाई सुरक्षा मामलों और अमेरिका-भारत संबंधों के क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञों में गिना जाता है।

पूर्वी वर्जीनिया के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, 64 वर्षीय टेलिस पर संघीय जांच के दौरान गंभीर आरोप लगे हैं। अभियोजकों का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े संवेदनशील दस्तावेजों को अनधिकृत तरीके से अपने पास रखा, जो 18 यूएससी धारा 793(ई) के तहत गैरकानूनी है।

अधिकारियों ने बताया कि टेलिस के वियना, वर्जीनिया स्थित घर से 1,000 से अधिक गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए। टेलिस ने कई अमेरिकी प्रशासनिक निकायों के साथ काम किया है और उनका यह गिरफ्तारी मामला अमेरिकी सुरक्षा और गुप्त सूचना संरक्षण के लिए गंभीर चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।