इज़राइल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम को लगभग दो महीने होने को हैं, लेकिन हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच गाज़ा के अल मवासी क्षेत्र में हुए एक नए हमले में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह जानकारी गाज़ा सिविल डिफेंस एजेंसी ने दी।
अल मवासी क्षेत्र में मिसाइल हमला, कई गंभीर रूप से घायल
सिविल डिफेंस के अनुसार, यह हमला खान यूनिस के पश्चिमी हिस्से में कुवैत फील्ड अस्पताल के पास स्थित एक शरणार्थी शिविर पर किया गया। घटना में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय अस्पतालों ने मृतकों में आठ और दस वर्ष के दो बच्चों के होने की पुष्टि की है।
इज़राइल ने हमास पर किया हमले का आरोप
दूसरी ओर, इज़राइली सेना ने दावा किया है कि दक्षिणी गाज़ा में हमास के लड़ाकों ने उनके सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच जवान घायल हुए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। सेना ने इसे संघर्षविराम के उल्लंघन की कार्रवाई बताया है।
तनाव कम न होने पर बढ़ी चिंता
अमेरिका की मध्यस्थता में 10 अक्टूबर को लागू हुए संघर्ष विराम ने बड़े हमलों को तो रोका, पर छोटे-मोटे संघर्ष और आरोप-प्रतिआरोप का सिलसिला अब भी जारी है। लगातार बढ़ रही हिंसा की घटनाओं से यह साफ है कि शांति की राह अभी भी मुश्किल बनी हुई है।