इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी युद्ध लड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “वर्तमान में काबुल दिल्ली की तरफ से प्रॉक्सी युद्ध लड़ रहा है।”
जियो न्यूज को दिए एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने हाल ही में घोषित 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर संदेह जताया और चेतावनी दी कि यदि किसी भी तरह की उकसावे की स्थिति बनी तो पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि सीमा पर हाल के दिनों में हुई गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों की सहमति से अगले 48 घंटे के लिए अस्थायी युद्धविराम लागू किया गया है। यह युद्धविराम बुधवार दोपहर 1 बजे से प्रभावी होगा।
ख्वाजा आसिफ ने कहा, “मुझे संदेह है कि यह युद्धविराम कायम रहेगा क्योंकि तालिबान को दिल्ली प्रायोजित कर रहा है।” उन्होंने अफगानिस्तान को चेतावनी दी कि अगर तनाव बढ़ाया गया या युद्ध का दायरा बढ़ा तो पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।
हाल के दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हिंसा बढ़ी है, जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तानी हवाई हमलों ने कंधार और काबुल को निशाना बनाया। दोनों देशों ने युद्धविराम की पहल का श्रेय लेने का दावा भी किया है।
यह कदम पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर चिंता बढ़ाने वाला माना जा रहा है।