अलास्का। अलास्का और कनाडा की सीमा के पास शनिवार को आए तेज भूकंप ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 दर्ज की गई। समुद्र से घिरे इन इलाकों में भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जरूर बनी रही, हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
अलास्का और कनाडा के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, झटकों का केंद्र युकोन क्षेत्र और अलास्का की सीमा के ठीक पास स्थित था। कंपन बेहद शक्तिशाली थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप का केंद्र कहां था?
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अलास्का के जूनो से करीब 230 मील (लगभग 370 किमी) उत्तर-पश्चिम और कनाडा के युकोन स्थित व्हाइटहॉर्स से करीब 155 मील (लगभग 250 किमी) दूर था।
व्हाइटहॉर्स की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सार्जेंट कैलिस्टा मैकलियोड ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि क्षेत्र के ज्यादातर लोगों ने उन्हें महसूस किया। 911 पर कई कॉल प्राप्त हुए और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अनुभव साझा किए।