चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में स्थित एक स्टील संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया है। इस हादसे में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 84 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। रविवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री से जुड़े कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, विस्फोट के बाद से आठ कर्मचारी अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बाओटो प्रशासन के मुताबिक, स्टील प्लांट में उबलते पानी और भाप के भंडारण के लिए बनाए गए एक टैंक में अचानक जोरदार धमाका हुआ। यह हादसा बाओगांग यूनाइटेड स्टील प्लांट में रविवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों में लोगों ने हल्के भूकंप जैसे झटके महसूस किए।
घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लापता कर्मचारियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह स्टील फैक्ट्री एक सरकारी उपक्रम है और हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। इस विस्फोट की खबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में है।