इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा के पास तालिबान के कई ठिकानों और चौकियों पर हवाई और जमीनी हमला किया है। इस हमले में बरिकोट बेस कैंप भी शामिल था। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इस कार्रवाई में लगभग 200 तालिबानी लड़ाके और उनसे जुड़े आतंकवादी मारे गए। वहीं, पाकिस्तान के 23 सैनिक शहीद हुए और कुछ घायल हुए।

पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि हमले में कई तालिबान कमांड पोस्ट, कैंप्स, टैंक और सपोर्ट नेटवर्क तबाह हुए। प्रभावित चौकियों में बरिकोट कैंप, Manojba Camp‑3, Karzai Post और Shapola Khula Post शामिल हैं। तस्वीरों और वीडियो में कई पोस्ट जलते हुए दिखे और कुछ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कुछ टैंक और टैंक पोस्ट भी हमले में नष्ट हुए।

सीमा पार मुख्य व्यापार मार्गों और चौराहों पर तनाव बढ़ गया है, और बॉर्डर क्रॉसिंग्स अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।

पाकिस्तान ने कहा कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया, क्योंकि अफगानिस्तान स्थित तालिबान शिविरों से पाकिस्तान पर हमले की जानकारी मिली थी। दूसरी ओर, अफगान तालिबान ने इस दावे को खारिज किया और कहा कि पाकिस्तान ने उनके क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिनका वे जवाब दे रहे हैं।

इस हमले के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और क्षेत्र में तनाव उच्च स्तर पर बना हुआ है।