काबुल: अफगानिस्तान के सीमावर्ती प्रांत पक्तिका में पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पुष्टि की कि मृतकों में उरगुन क्षेत्र के खिलाड़ी कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी शाराना में आयोजित एक दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने गए थे।

एसीबी के मुताबिक, मैच खत्म कर जब वे लौट रहे थे, तभी पाकिस्तान की ओर से की गई बमबारी में उनकी जान चली गई। हमले में पांच अन्य नागरिक भी मारे गए। बोर्ड ने इस हमले को “कायराना और निंदनीय कृत्य” बताते हुए कहा कि यह अफगान खेल जगत के लिए गहरी क्षति है। इसी के साथ अफगानिस्तान ने आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला से अपने नाम वापस लेने का ऐलान किया।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मारे गए खिलाड़ियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि खेल के नाम पर ऐसे हमले अस्वीकार्य हैं।

राशिद खान ने जताया दुख
अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “मैं पाकिस्तान के हालिया हवाई हमले में मारे गए अफगान नागरिकों की मौत से बेहद व्यथित हूं। नागरिक ठिकानों पर हमला अमानवीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

राशिद खान ने एसीबी के पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला से हटने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि “ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय सम्मान सर्वोपरि है।”

मोहम्मद नबी ने भी जताई नाराजगी
वरिष्ठ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की और कहा कि “यह सिर्फ कुछ खिलाड़ियों पर नहीं, बल्कि पूरे अफगान क्रिकेट परिवार पर हमला है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल समुदाय से अपील की कि ऐसे अमानवीय हमलों की निंदा करते हुए ठोस कदम उठाए जाएं।