वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार को सीनेट से एक और बड़ा झटका लगा। ऊपरी सदन ने उनके प्रशासन द्वारा कनाडा पर लगाए गए भारी आयात शुल्क के फैसले को पलटते हुए 50-46 के अंतर से प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। ट्रंप सरकार ने कुछ समय पहले कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। माना जा रहा है कि यह कदम कनाडा में प्रसारित एक टीवी विज्ञापन में उनकी व्यापार नीतियों की आलोचना के जवाब में उठाया गया था।

‘द हिल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव को डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर टिम केन (वर्जीनिया) ने पेश किया। उन्होंने तर्क दिया कि ट्रंप का यह कदम अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियों के कानून के तहत उचित नहीं ठहराया जा सकता।

चार रिपब्लिकन सीनेटर भी विपक्ष के साथ

ट्रंप के इस फैसले का विरोध केवल डेमोक्रेटिक पार्टी तक सीमित नहीं रहा। रिपब्लिकन पार्टी के चार सीनेटर — सुसान कॉलिन्स (मेन), मिशेल मैककोनेल (केंटकी), लिसा मुर्कोव्स्की (अलास्का) और रैंड पॉल (केंटकी) — ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। सीनेट ने इस तरह ट्रंप के आयात शुल्क लगाने के अधिकार पर रोक लगाने का संकेत दिया है।

यह वही प्रस्ताव है जो इससे पहले अप्रैल में भी पारित किया गया था, लेकिन उस समय रिपब्लिकन-नियंत्रित सदन ने इसे आगे नहीं बढ़ाया था।

कनाडा साझेदारी को नुकसान: टिम केन

सीनेट में चर्चा के दौरान टिम केन ने कहा कि कनाडा के साथ दशकों से चले आ रहे मजबूत संबंधों को इस तरह के टैरिफ नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा, “कनाडा के साथ हमारी कोई आर्थिक आपात स्थिति नहीं है। इन टैरिफ से हमारे सहयोग की बुनियाद कमजोर होती है।”

स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर: सुसान कॉलिन्स

सीनेटर सुसान कॉलिन्स ने चेतावनी दी कि कनाडा पर लगाए गए शुल्क से उनके राज्य मेन की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, “कनाडा हमारे राज्य का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। पेट्रोलियम, पेपर मिल, वन उद्योग और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्र इन टैरिफ से सीधे प्रभावित होंगे।”

टीवी विज्ञापन से भड़के ट्रंप

ट्रंप और कनाडा के बीच तनाव तब बढ़ा जब ओंटारियो में आयोजित ‘वर्ल्ड सीरीज’ के दौरान एक विज्ञापन प्रसारित हुआ, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भाषण दिखाया गया था जो टैरिफ के खिलाफ था। ट्रंप ने इसे ‘तथ्यों में हेरफेर’ और ‘शत्रुतापूर्ण कदम’ बताया और जवाब में 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया।

यह मतदान ऐसे समय हुआ जब एक दिन पहले ही पांच रिपब्लिकन सीनेटरों ने भी ब्राजील पर ट्रंप के आपातकालीन टैरिफ लगाने की शक्ति को खत्म करने वाले प्रस्ताव का समर्थन किया था।