ट्रंप से मिलने गए शहबाज और मुनीर की फजीहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कराया इंतजार

वॉशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में आधिकारिक मुलाकात की। हालांकि बैठक से पहले दोनों नेताओं को अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उन्हें करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

मुलाकात से पहले ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि “शायद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल इस कमरे में पहले से मौजूद हों, क्योंकि हम देर से हैं।” इस बयान ने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया।

पहले भी हुई थी अनौपचारिक बातचीत
गौरतलब है कि बीते 23 सितंबर को भी प्रधानमंत्री शरीफ की राष्ट्रपति ट्रंप से एक अनौपचारिक मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात ट्रंप और आठ इस्लामिक-अरब देशों के नेताओं की बैठक के तुरंत बाद हुई थी। उस समय पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार भी शरीफ के साथ मौजूद थे।

विश्लेषकों का कहना है कि हालिया बैठकों से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच पिछले कुछ वर्षों में बिगड़े रिश्ते अब धीरे-धीरे सुधार की ओर बढ़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here