दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के बेक्कर्सडाल इलाके में रविवार को एक टाउनशिप में अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग ने हड़कंप मचा दिया। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावरों की संख्या और हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय पुलिस ने घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जोहान्सबर्ग पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि मामले में अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।