अंकारा। तुर्किए के पश्चिमी हिस्से में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आपदा एवं आपात प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। इसका केंद्र बालीकेसिर प्रांत के सिंदिर्गी कस्बे में स्थित था। झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर जैसे प्रमुख शहरों में भी महसूस किए गए।
स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे आए इस भूकंप की गहराई करीब 6 किलोमीटर रही। इसके बाद कई आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए। प्रशासन के अनुसार, सिंदिर्गी कस्बे में तीन इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं और एक दो मंजिला दुकान पूरी तरह ढह गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
गृह मंत्री अली यरलिकाया ने बताया कि जो इमारतें गिरी हैं, वे पहले से खाली थीं। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कई लोगों ने सुरक्षा के डर से पूरी रात खुले में गुजारी। जिला प्रशासन की टीम राहत एवं मूल्यांकन कार्य में जुटी है।
भूकंप प्रवण क्षेत्र में लगातार झटके
विशेषज्ञों के अनुसार, तुर्किए उन देशों में शामिल है जो सक्रिय फॉल्ट लाइनों पर बसे हैं, इसीलिए यहां बार-बार भूकंप आते रहते हैं। बीते अगस्त में भी इसी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। तब से इस इलाके में छोटे झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं।
2023 की भयावह यादें अब भी ताजा
साल 2023 में आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप ने तुर्किए में भारी तबाही मचाई थी। उस आपदा में 53 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 11 प्रांतों में लाखों इमारतें ध्वस्त हो गई थीं। पड़ोसी सीरिया में भी लगभग 6 हजार लोगों की जान चली गई थी।
भूकंप के दौरान सुरक्षा के उपाय
भूकंप के समय घबराएं नहीं, बल्कि सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ें।
-
घर के अंदर हों तो किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे झुककर सिर को ढकें और झटके थमने तक वहीं रहें।
-
कांच, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें, ताकि गिरती वस्तुओं से चोट न लगे।
-
घर के बाहर हों तो इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों और तारों से दूरी बनाएं।
-
वाहन चला रहे हों तो गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर रोकें और झटके थमने तक वाहन के अंदर ही रहें।