अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने मिशिगन में संभावित आतंकी हमले को विफल करने का दावा किया है। एजेंसी के निदेशक काश पटेल ने बताया कि हैलोवीन सप्ताह के दौरान हिंसक वारदात की साजिश रचने वाले कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्होंने ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह कार्रवाई एक ऐसे समूह पर केंद्रित थी जो कथित रूप से चरमपंथी विचारधारा से प्रभावित था।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
काश पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज सुबह एफबीआई ने मिशिगन में एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम किया। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जो हैलोवीन सप्ताह में हिंसक हमला करने की योजना बना रहे थे। एफबीआई और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के उन सभी अधिकारियों का धन्यवाद जो दिन-रात देश की सुरक्षा में जुटे हैं।” उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कार्रवाई कहां की गई, लेकिन मिशिगन पुलिस ने पुष्टि की कि एफबीआई ने डियरबोर्न इलाके में अभियान चलाया था।
चरमपंथी संपर्कों की जांच जारी
डियरबोर्न इलाका फोर्ड मोटर कंपनी के मुख्यालय और बड़ी अरब-अमेरिकी आबादी के लिए जाना जाता है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि संदिग्ध किस प्रकार के हमले की योजना बना रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांचकर्ताओं को शक है कि यह साजिश इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित थी और यह भी जांच की जा रही है कि क्या गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन किसी चरमपंथी नेटवर्क से जुड़े थे।
बताया जा रहा है कि जांच में एक ऑनलाइन चैट रूम की बातचीत भी शामिल है, जिसमें संदिग्धों ने हैलोवीन के आसपास हमले की बात की थी। एफबीआई ने मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।