पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया। सिंध-बलूचिस्तान सीमा के पास सुल्तानकोट इलाके में हुए इस धमाके में कई यात्री घायल हो गए। क्वेटा की ओर जा रही इस ट्रेन को निशाना बनाने के लिए हमलावरों ने तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) का इस्तेमाल किया, जिससे ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।

यह इस साल मार्च के बाद जाफर एक्सप्रेस पर हुआ नया हमला है। आतंकी संगठन बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने दावा किया कि ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान सफर कर रहे थे और धमाका उनके सफर के दौरान किया गया। BRG ने अपने बयान में कहा कि इस हमले में कई सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं, हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

"आजादी तक जारी रहेंगे हमले"
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने चेतावनी दी है कि जब तक बलूचिस्तान को आजादी नहीं मिलती, इस तरह के हमले जारी रहेंगे। फिलहाल राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में ट्रेन के डिब्बों को क्षतिग्रस्त हालत में और यात्रियों को घायल अवस्था में देखा जा सकता है।

पहले भी बन चुकी है निशाना
जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के बीच चलने वाली एक प्रमुख ट्रेन है, जो पिछले कुछ वर्षों में कई बार आतंकियों के निशाने पर रही है। इसी साल मार्च में बोलन क्षेत्र में हुए एक हमले में इस ट्रेन को आतंकियों ने हाइजैक कर लिया था, जिसमें 21 यात्रियों और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 33 आतंकवादी मारे गए थे।