ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटिश संसद में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को लेकर सवाल उठाए। ब्लैकमैन ने कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उनके घर और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने 12 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनावों की निष्पक्षता पर भी गंभीर संदेह व्यक्त किया।

सांसद ने ब्रिटिश सरकार से यह भी पूछा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने विदेश सचिव से आधिकारिक बयान जारी करने की मांग की।

लोकतांत्रिक चिंताएं और चुनाव पर प्रतिबंध

ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए ब्लैकमैन ने चेतावनी दी कि बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाला चुनाव लोकतांत्रिक चिंताओं के बीच हो रहा है। उन्होंने कहा कि वहां की एक प्रमुख पार्टी, शेख हसीना की अवामी लीग, को चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया है, जबकि जनमत सर्वेक्षणों में पार्टी को लगभग 30 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा, कुछ इस्लामी चरमपंथियों ने संविधान में स्थायी बदलाव करने के लिए जनमत संग्रह की मांग की है।

अल्पसंख्यकों पर हमले

ब्लैकमैन ने कहा कि संसद में उठाए गए मुद्दे के दौरान बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदू पुरुषों की हत्या, घरों और मंदिरों को जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय भी इस हिंसा की चपेट में हैं।

उन्होंने ब्रिटिश विदेश सचिव से आग्रह किया कि यह स्पष्ट किया जाए कि ब्रिटेन सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और लोकतांत्रिक चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठा रही है

पिछली चेतावनियां

पिछले हफ्ते भी चार अन्य ब्रिटिश सांसदों ने फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले बांग्लादेश में राजनीतिक दलों पर लगाए गए प्रतिबंधों पर गंभीर चिंता जताई थी। उनका कहना था कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र और ब्रिटेन सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है।