दक्षिण कोरिया के बुसान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात चर्चा का केंद्र बनी रही। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक सकारात्मक माहौल में हुई, जहां आपसी संबंधों और व्यापारिक सहयोग पर विस्तार से बातचीत हुई।

बैठक की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “काफी समय बाद अपने एक मित्र और एक महान देश के नेता के साथ समय बिताना मेरे लिए सम्मान की बात है।” उन्होंने शी चिनफिंग को “कठोर लेकिन शानदार वार्ताकार” बताते हुए उम्मीद जताई कि यह बैठक कई मुद्दों पर सहमति का मार्ग प्रशस्त करेगी।

ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका और चीन पहले ही कई अहम बिंदुओं पर सहमत हो चुके हैं, और आने वाले समय में सहयोग और मजबूत होगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि गुरुवार को दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर संभव हैं।

इस दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी गर्मजोशी से जवाब देते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप, आपसे फिर मिलकर खुशी हुई। पुनर्निर्वाचन के बाद से हमारी कई बार बातचीत हुई है, जिससे द्विपक्षीय संबंध स्थिर बने रहे हैं। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन संवाद और सहयोग ही आगे का रास्ता है।”

विश्लेषकों के अनुसार, यह मुलाकात न केवल व्यापारिक तनाव को कम करने में अहम साबित हो सकती है, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में संतुलन स्थापित करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।