वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम पत्रिका के हालिया कवर पर छपी अपनी तस्वीर को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि तस्वीर बहुत खराब है और इसमें उनके बाल माथे के ऊपर से गायब दिखाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कवर में उन पर एक “छोटे ताज” जैसा कुछ दिखाया गया है, जो उन्हें अजीब लगा।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें निचे की दिशा से खींची गई तस्वीरें कभी पसंद नहीं आती, लेकिन यह अब तक की सबसे खराब तस्वीर है। उन्होंने सवाल किया कि यह किस उद्देश्य से और क्यों बनाई गई।

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप टाइम मैगज़ीन की फोटो से नाखुश हुए हैं। फरवरी में भी उन्होंने उस कवर पर टिप्पणी की थी, जिसमें तत्कालीन सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क को राष्ट्रपति कार्यालय की डेस्क पर बैठे हुए दिखाया गया था। हालांकि उस समय ट्रंप ने मस्क के काम की तारीफ की थी।

टाइम मैगज़ीन के नवीनतम कवर का शीर्षक “हिज ट्रायम्फ” रखा गया है। यह कवर ऐसे समय में प्रकाशित हुआ है जब ट्रंप को गाजा युद्ध विराम और बंधकों की अदला-बदली में मध्यस्थता की उम्मीदों के लिए श्रेय दिया जा रहा है।

सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की थी, और यह संघर्ष दो साल तक चला। इस दौरान गाजा में 65 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए और इस्राइल ने ईरान, सीरिया, कतर और लेबनान में भी सैन्य कार्रवाई की। बाद में ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत युद्ध स्थगित हुआ। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को 20 इस्राइली बंधकों को रिहा किया गया, जबकि इस्राइल ने लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों और 360 अन्य फलस्तीनियों को रिहा किया।

ट्रंप के कवर फोटो पर नाराजगी जताने के साथ-साथ उनका संदेश यह भी है कि वे अपने व्यक्तित्व और छवि पर विशेष ध्यान रखते हैं और मीडिया में उनकी प्रस्तुति के प्रति सजग हैं।