सियोल। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन की सीईओ वार्ता में हिस्सा लिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का उल्लेख किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल एक मजबूत नेता हैं बल्कि “फादर-फिगर” जैसे हैं। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी शानदार इंसान हैं और बेहद प्रभावशाली दिखते हैं। वे एक दृढ़ और निर्णायक नेता हैं।”
ट्रंप ने अपने भाषण में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि उस समय उनकी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत हुई थी। ट्रंप के अनुसार, “मोदी ने मुझसे कहा था — हम लड़ते रहेंगे। दो दिन बाद भारत की ओर से रुख में नरमी आई और बातचीत शुरू हुई, जो एक सकारात्मक संकेत था।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” का भी उल्लेख किया और कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है।
व्यापार समझौते पर जल्द हस्ताक्षर के संकेत
ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं और जल्द ही नया व्यापार समझौता साकार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आयात शुल्क अमेरिका की आर्थिक शक्ति का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा, “भारत के साथ हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करता हूं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।”
ट्रंप ने इससे पहले जापान में भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में अपनी भूमिका का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि “दोनों देशों के बीच झड़प के दौरान सात खूबसूरत विमान गिराए गए थे,” लेकिन बाद में व्यापारिक संवाद से माहौल में सुधार आया।