वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात करने का कोई कारण नजर नहीं आता। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब चीन ने अमेरिकी उद्योगों के लिए आवश्यक दुर्लभ पृथ्वी खनिजों (Rare Earth Materials) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
चीन के कदम का जवाब अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ सकता है
ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया की अपनी आगामी यात्रा के दौरान शी जिनपिंग से मिलने की आवश्यकता नहीं दिखती। उन्होंने संकेत दिया कि चीन के इस कदम के जवाब में अमेरिकी प्रशासन चीनी उत्पादों पर आयात कर बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
पहले के संकेत और व्यापार युद्ध
सप्टेम्बर के तीसरे सप्ताह में ट्रंप ने कहा था कि वह अगले महीने एपीईसी सम्मेलन में शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और अगले साल चीन दौरे पर भी जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत में अमेरिकी बाजार में चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक के संचालन की अनुमति बनाए रखने के संकेत भी दिए थे।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने पहले ही चीन पर भारी टैरिफ लगाए थे, जिनके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर शुल्क बढ़ाया था। इन कदमों ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और व्यापार युद्ध की स्थिति को और बढ़ा दिया है।