अमेरिका के हालिया स्थानीय चुनावों में न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर कड़ा हमला बोला और चेतावनी दी कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो देश संकट की स्थिति में पहुंच जाएगा।

ट्रंप ने सीनेटर्स के साथ बातचीत में कहा कि डेमोक्रेट्स के शासन में अमेरिका की स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि रिपब्लिकन पार्टी ने उनकी रणनीतियों का पालन किया, तो डेमोक्रेट्स कभी सत्ता में नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि देशहित में कई ऐसे कानून लागू किए जाएंगे जो अमेरिका की प्रगति को मजबूती देंगे और डेमोक्रेट्स की नीतियों को चुनौती देंगे।

ममदानी ने ट्रंप की चेतावनियों का पलटवार किया। एबीसी चैनल के कार्यक्रम ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ में ममदानी ने कहा कि उनकी जीत जनता के विश्वास का प्रतीक है और वे अफॉर्डेबिलिटी एजेंडा लागू करेंगे ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ट्रंप या उनके समर्थक शहर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो वे उन्हें अदालत में चुनौती देने से नहीं हिचकेंगे।

चुनावी नतीजों की शाम को ट्रंप ने स्वीकार किया कि यह परिणाम रिपब्लिकन पार्टी के लिए अपेक्षित नहीं था। उन्होंने शटडाउन और अन्य राजनीतिक कारकों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने इस चुनाव से कई सबक सीखे हैं और आगामी समय के लिए नई रणनीति तैयार करेंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप और ममदानी के बीच बयानबाजी अमेरिकी राजनीति में नए तनाव का संकेत है। रिपब्लिकन पार्टी डेमोक्रेट्स पर देश को कमजोर करने का आरोप लगा रही है, जबकि डेमोक्रेट्स ममदानी को न्यूयॉर्क प्रशासन में नए राजनीतिक युग का चेहरा मान रहे हैं। आने वाले महीनों में व्हाइट हाउस और न्यूयॉर्क प्रशासन के बीच प्रत्यक्ष राजनीतिक टकराव की संभावना बढ़ गई है।