वॉशिंगटन/कीव। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वे रूस पर प्रतिबंधों के दूसरे चरण को लागू करने के लिए तैयार हैं। रविवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनसे इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने संक्षेप में कहा—”हां, मैं तैयार हूं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप के कड़े होते रुख की ओर इशारा करता है। अब तक वह रूस और उसके तेल खरीदारों पर कठोर कदम उठाने की बात तो करते रहे हैं, लेकिन बातचीत की संभावनाओं को देखते हुए उन्हें टालते रहे थे।
उधर, रूस ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। राजधानी कीव समेत कई शहरों पर 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागी गईं। यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि इनमें से 751 ड्रोन और चार मिसाइलें नष्ट कर दी गईं। फिर भी कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक नवजात समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए।
रूसी हमले में कीव स्थित मंत्रिपरिषद भवन भी निशाने पर आया। यह पहली बार है जब किसी सरकारी मुख्यालय को नुकसान पहुंचा है। इमारत के ऊपरी हिस्से में आग लग गई, जबकि अन्य शहरों में आवासीय इमारतों को भी निशाना बनाया गया।
यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने कहा, “हम ढांचों को फिर से खड़ा कर लेंगे, लेकिन जानें वापस नहीं मिलेंगी। दुनिया को रूस के खिलाफ केवल बयानबाजी से नहीं, ठोस कदमों से जवाब देना होगा।”
अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि अमेरिका अपने दूसरे चरण के प्रतिबंधों में रूस और उसकी ऊर्जा आपूर्ति को लेकर क्या नया कदम उठाता है।