अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति और टैरिफ को लेकर अपनाई जा रही सख्त रणनीति ने वैश्विक स्तर पर हलचल बढ़ा दी है। वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन से जुड़े बयान, ग्रीनलैंड को लेकर नियंत्रण की बात और सहयोग न करने वाले देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने की चेतावनियों ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में तनाव पैदा किया है। अब संकेत मिल रहे हैं कि ट्रंप की इन नीतियों के खिलाफ विरोध की आवाज अमेरिका के भीतर से ही उठने लगी है।

इस कड़ी में कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने ट्रंप की टैरिफ नीति पर खुलकर सवाल उठाए हैं और यूरोपीय देशों से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव के आगे झुकने का संदेश न दें। न्यूजॉम ने विशेष रूप से ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के रुख पर यूरोप से एकजुट और सख्त प्रतिक्रिया की अपील की है।

दावोस में उठा वैश्विक व्यापार और अमेरिकी राजनीति का मुद्दा
कैलिफोर्निया के गवर्नर का यह बयान स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान सामने आया, जहां वैश्विक व्यापार और भू-राजनीतिक तनावों पर खुली चर्चा हो रही थी। न्यूजॉम ने कहा कि यदि यूरोपीय देश टैरिफ और व्यापारिक दबाव के आगे पीछे हटते हैं, तो इसका नुकसान अंततः उन्हीं को उठाना पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीनलैंड मुद्दे को लेकर ट्रंप यूरोप पर आयात शुल्क की धमकियों के जरिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे हालात में यूरोप को डर के बजाय दृढ़ता दिखानी चाहिए।

ग्रीनलैंड क्यों बना विवाद की जड़?
ग्रीनलैंड डेनमार्क के अधीन एक स्वायत्त क्षेत्र है और आर्कटिक इलाके में स्थित होने के कारण रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है। प्राकृतिक संसाधनों और सुरक्षा दृष्टिकोण से इसकी अहमियत को देखते हुए ट्रंप पहले भी इस क्षेत्र को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं। अब इस मुद्दे को लेकर टैरिफ को हथियार बनाकर यूरोपीय देशों पर दबाव बनाने की कोशिश ने विवाद को और गहरा कर दिया है।

यूरोपीय संघ की भी बढ़ी चिंता
यूरोपीय संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ट्रंप की इस नीति पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए व्यापारिक दबाव का इस्तेमाल चिंताजनक है। इससे अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में अविश्वास बढ़ सकता है और दीर्घकालिक साझेदारी पर असर पड़ सकता है।

क्या अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं ट्रंप?
अमेरिका के सबसे बड़े और प्रभावशाली राज्यों में से एक कैलिफोर्निया के गवर्नर का खुला विरोध इस ओर इशारा करता है कि ट्रंप की नीतियों को लेकर घरेलू असहमति भी तेज हो रही है। ग्रीनलैंड का मुद्दा अब सिर्फ क्षेत्रीय विवाद नहीं रह गया, बल्कि यह वैश्विक शक्ति संतुलन और भू-राजनीतिक टकराव का प्रतीक बनता जा रहा है।