गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई के मामले में 4 और लोगों की गिरफ्तारी, अब तक कुल 9 लोग हुए अरेस्ट

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में अनूपशहर के बुजुर्ग अब्दुल समद से मारपीट एवं अभद्रता किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में गुरुवार को चार और आरोपी गिरफ्तार हुए। गुरुवार को पुलिस ने हिमांशु, अनस, बाबू बिहारी व शावेज को गिरफ्तारी किया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, अनूपशहर पुलिस ने पांच नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, अब्दुल समद के घर के बाहर पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है।

अनूपशहर कोतवाल रामसेन सिंह के अनुसार 16 जून की रात नौ बजे कस्बे में उम्मेद पहलवान इदरीशी निवासी गाजियाबाद अनूपशहर के मोहल्ला मीरा में अब्दुल समद के घर के पास भीड़ एकत्र कर सभा कर उसका वीडियो फेसबुक पर लाइव कर रहा था। सभा में संबोधन के दौरान ताजुद्दीन निवासी मोहल्ला खतियाना (अनूपशहर), फिरोज मेवाती निवासी नामालूम, आलम निवासी मोहल्ला मीरा (अनूपशहर) एवं जावेद निवासी मोहल्ला मीरा (अनूपशहर) और करीब 100 अज्ञात लोग मौजूद थे। सभा में बिना मास्क पहने लोगों द्वारा रात्रि लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। उपनिरीक्षक बहादुर सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here