गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को फोन कर जिले में कोरोना का जाना हाल

गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों का हाल जानने के साथ जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और विकास कार्यों की प्रगति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय से पूछी।

सुबह करीब 10.30 बजे टेलीफोन कॉल पर करीब 15 मिनट की बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने गृहमंत्री को स्मार्ट सिटी, घाटों के विकास और खिड़किया घाट पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। अमित शाह ने उनसे पूछा कि कोरोना नियंत्रण में कहीं संसाधन की दिक्कत तो नहीं आयी। इस पर श्री पांडेय ने बताया कि अधिकारियों की रणनीति से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर जिले में तेजी से नियंत्रण पा लिया गया। इस दौरान गृहमंत्री ने काशी की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत की भी जानकारी ली और कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके काशीवासियों, डॉक्टरों व अन्य लोगों के प्रति संवेदना जतायी। बातचीत में गृहमंत्री का फोकस कोरोना संक्रमण के नियंत्रण पर था। उन्होंने डीआरडीओ सहित अन्य कोरोना अस्पतालों में इलाज के बारे में भी जानकारी ली। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि गृहमंत्री ने कमिश्नर, डीएम सहित अन्य अफसरों के कार्यों की भी जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here