बेंगलुरु में सड़क पर हुई एक खतरनाक झड़प का वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। व्हाइटफील्ड इलाके में एक ट्रैफिक सिग्नल पर हुए रोड रेज के इस मामले में एक बाइक सवार कार चालक को चाकू दिखाकर डराता नजर आया। पूरी घटना कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ओवरटेक के दौरान दोनों वाहनों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद बाइक सवार और कार चालक के बीच कहासुनी हो गई। जब दोनों वाहन ट्रैफिक सिग्नल पर रुके, तो बाइक सवार अचानक नीचे उतरा और हाथ में चाकू लेकर कार की ओर बढ़ गया। वह कार चालक को धमकाते हुए गाली-गलौज करता भी दिखा।
बाइक सवार की पहचान अरबाज खान के रूप में हुई है। घटना के दौरान कार चालक वाहन के भीतर ही रहा, जबकि आरोपी खुलेआम चाकू लहराते हुए आक्रामक रवैया अपनाता नजर आया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। साथ ही, वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति से भी संपर्क किया गया है ताकि घटना से जुड़ी पूरी जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।