अहमदाबाद। साबरमती जेल में आतंकवादी डॉ. अहमद सईद और अन्य कैदियों के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, जेल के भीतर डॉ. अहमद सईद पर अन्य कैदियों ने हमला कर दिया।
9 नवंबर को गुजरात एटीएस ने हैदराबाद के डॉ. अहमद मोइनुद्दीन सैयद, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम खान और शामली के आजाद सुलेमान शेख को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि ये लोग देश-विदेश से बड़ी धनराशि जुटाकर भारत में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों की टीम तुरंत जेल भेजी गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तीनों आतंकवादी फिलहाल साबरमती जेल में बंद हैं। झड़प तब शुरू हुई जब इनमें से एक आतंकवादी का किसी अन्य कैदी से विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर तीनों ने मिलकर उस कैदी पर हमला कर दिया।
हमले में घायल आतंकवादी को आँख में चोट आई, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अन्य कैदियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि दस दिन पहले एटीएस ने गांधीनगर के अडालज टोल प्लाजा के पास हैदराबाद के डॉ. अहमद मोइनुद्दीन सैयद को हथियार के साथ पकड़ा था। तलाशी के दौरान उनकी कार से एक स्वचालित बंदूक, 30 कारतूस और 4 लीटर अरंडी का तेल बरामद हुआ था।