नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि संसदीय स्थायी समिति ने विदेश मामलों पर भारत-चीन संबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की। बैठक में चीन के साथ व्यापारिक संबंधों, सीमा पर स्थिति और भू-राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

समिति ने 'भारत-चीन संबंधों की समझ और आगे का रास्ता' के विषय पर विशेषज्ञों और इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों के सुझावों को सुना। बैठक के बाद थरूर ने कहा, "हमने सीमा मुद्दों, व्यापारिक सहयोग और पड़ोसी क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर गहन चर्चा की। समिति ने भारत-चीन संबंधों का 360-डिग्री दृष्टिकोण पेश किया। आगे का मार्ग भी इस चर्चा का हिस्सा था, लेकिन उस पर फिलहाल विस्तार से बात नहीं की जा सकती।"

थरूर ने कहा कि बैठक के समय लोकसभा में शांति विधेयक पर बहस और मंत्रियों के जवाब की प्रक्रिया चल रही थी, जिससे कई सांसद बैठक में शामिल नहीं हो सके। "यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि चीन से जुड़े मुद्दों में रुचि रखने वाले सभी सांसद बैठक में उपस्थित नहीं हो सके," उन्होंने कहा।

समिति का उद्देश्य भारत-चीन संबंधों की जटिलताओं को समझना और नीति निर्धारण में ठोस सुझाव देना है, ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग और सुरक्षा के संतुलन को बेहतर बनाया जा सके।