सर्दियों में बढ़ते कोहरे को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। एयरलाइन ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में घना कोहरा और कम दृश्यता के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। खासकर दिल्ली हब और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर इसका असर सबसे अधिक देखा जा सकता है।
एयरलाइन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें। घने कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी, समय में बदलाव या रद्द होने की संभावना बनी रहती है। एयर इंडिया ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र केवल दिल्ली तक सीमित नहीं होगा, बल्कि नेटवर्क से जुड़े अन्य शहरों की उड़ानों पर भी इसका असर पड़ सकता है।
दिल्ली और अन्य हवाई अड्डों पर संभावित असर
कम दृश्यता के कारण विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में समय अधिक लगता है, जिससे पूरी उड़ान श्रृंखला प्रभावित हो सकती है। इसके चलते दिल्ली, उत्तर और पूर्वी भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन धीमा या रद्द होने की संभावना है।
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) December 17, 2025
Over the next few days, potential dense fog conditions resulting in poor visibility may impact flight operations at our primary hub in Delhi, and a few airports in northern and eastern India, with a cascading effect in some other cities across our network. To…
एयरलाइन ने कहा है कि कोहरे से होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यदि उड़ान रद्द होती है या लंबे समय तक देरी होती है, तो एयरपोर्ट पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ चौबीसों घंटे यात्रियों की मदद के लिए उपलब्ध रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था भी की जाएगी।
‘फॉगकेयर’ पहल से मिलेगा लाभ
एयर इंडिया की ‘फॉगकेयर’ योजना के तहत उन यात्रियों को पहले से सूचना दी जाएगी, जिनकी उड़ानें कोहरे से प्रभावित हो सकती हैं। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अलर्ट भेजा जाएगा और जरूरत पड़ने पर यात्री बिना अतिरिक्त शुल्क अपनी उड़ान बदल सकते हैं या रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है और यात्रियों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।