पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा ताकि घटना का पुनः निर्माण (सीन-रिक्रिएट) किया जा सके।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को परनागंज काली बाड़ी श्मशान स्थल के पास, निजी मेडिकल कॉलेज के गेट के नजदीक स्थित जंगली इलाके में ले जाया जाएगा। अधिकारी ने कहा, “घटना का पुनः निर्माण जांच का एक अहम हिस्सा है। इसलिए इसे आज ही कराने की योजना है।” इसी बीच, सुबह के समय दो आरोपियों को उनके घर से लाकर ऐसे सबूत तलाशने की कोशिश की गई, जिन्हें उन्होंने छुपाया हो। दिन के अंत तक सभी पांच आरोपियों का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक पूर्व सुरक्षा गार्ड है, जो उसी निजी कॉलेज में काम कर चुका है। दूसरा आरोपी वर्तमान में किसी अन्य अस्पताल में कार्यरत है। इसके अलावा, एक आरोपी स्थानीय नगर निगम में अस्थायी कर्मचारी है और एक बेरोजगार है।

मामले की पृष्ठभूमि
ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में कुछ लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता रात में अपने एक पुरुष मित्र के साथ कॉलेज कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी। इसी दौरान, आरोपियों ने उसे घसीटकर पीछे के सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे पश्चिम बंगाल से ओडिशा स्थानांतरित करने की भी गुहार लगाई है।