नई दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति के चयन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब इस पद के लिए संभावित चेहरों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सूत्रों के अनुसार, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस पद के लिए सत्तारूढ़ दल की प्राथमिक पसंद बनकर उभर रहे हैं।

संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद इस विषय पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए जिन नामों पर चर्चा है, उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं।

राजनाथ सिंह ने जताई थी अनिच्छा
पूर्व में भी जब उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की चर्चा थी, उस समय भी राजनाथ सिंह का नाम सामने आया था, लेकिन उन्होंने इस पद के लिए स्वीकृति नहीं दी थी। दो बार भाजपा अध्यक्ष रह चुके और वर्तमान में केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत राजनाथ सिंह की प्राथमिकता फिलहाल सरकार में सक्रिय भूमिका निभाने की मानी जा रही है।

जेपी नड्डा के नाम पर संदेह
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्ति की ओर है और इस कारण कुछ हलकों में उनका नाम भी उपराष्ट्रपति पद के लिए लिया जा रहा है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि नड्डा को इस समय सरकार से अलग करना संभव नहीं है, क्योंकि वे न सिर्फ संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं बल्कि दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों – स्वास्थ्य और रसायन व उर्वरक – का भी दायित्व निभा रहे हैं।

नीतीश कुमार की दावेदारी कमजोर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस पद के लिए प्रस्तावित किया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस संभावना की ज़मीन बहुत मजबूत नहीं है।

आरिफ मोहम्मद खान का अनुभव और विचारधारा अनुकूल
आरिफ मोहम्मद खान के पक्ष में सबसे बड़ी बात उनका दीर्घकालीन राजनीतिक अनुभव और भाजपा-संघ परिवार की विचारधारा से मेल है। वे शाहबानो मामले में अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए राजीव गांधी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे चुके हैं। इसके बाद तीन तलाक और वक्फ कानून जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी वे सरकार की नीतियों के समर्थन में मुखर रहे हैं। उन्हें केरल और फिर बिहार के राज्यपाल के रूप में सेवा का अवसर दिया गया। विश्लेषकों का मानना है कि उनकी वैचारिक स्पष्टता और प्रशासनिक अनुभव उन्हें इस संवैधानिक पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बनाते हैं।