ट्रैक्टर परेड में स्टंट करने के दौरान गई उपद्रवी की जान, कुंडली बॉर्डर पर भी एक की मौत

दिल्ली के आईटीओ डीडीयू मार्ग पर एक ट्रैक्टर परेड के दौरान एक उपद्रवी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर परेड में एक उपद्रवी स्टंट करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। घटनास्थल पर ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। तस्वीरों से देखने में लग रहा है कि ट्रैक्टर पर सवार ने स्टंट के दौरान काफी तेज गति में था। 

वहीं, गाज़ीपुर फ्लाईओवर पर मंगलवार उपद्रवियों ने ट्रैक्टर पर बैठकर स्टंट किया। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ट्रैक्टर परेड के दौरान कई इलाकों में कई प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव किया। कई जगहों पर पुलिस और उपद्रवियों की झड़प भी हुई। मुकरबा चौक और नांगलोई में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए जबकि कुछ जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज  करना पड़ा। 

सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

वहीं, कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में ट्रैक्टर परेड में शामिल होने आए किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गांव मदीना निवासी राजेश (47 वर्ष) कुमार कृषि आंदोलन में शामिल होने व ट्रैक्टर परेड में भाग लेने के लिए अपने साथियों के साथ 24 जनवरी को कुंडली बॉर्डर पर आया था। मंगलवार सुबह उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। जिस पर उन्हें साथी किसान तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मौत कारण हार्ट अटैक लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा। कुंडली बॉर्डर पर अब तक 13 किसानों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here