मध्य प्रदेश:कोरोना संक्रमण में तेजी के कारण विज्ञानं मेला रद्द

राजधानी भोपाल में होने वाला विज्ञान मेला कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। जम्बूरी मैदान में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक विज्ञान मेला आयोजित होने वाला था। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कोरोना गाइडलाइन के तहत मेले को स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं।

विज्ञान मेले का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल  के हाथों होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा विज्ञान मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे। राज्यपाल के कार्यक्रम में उपस्थित न होने की सूचना के बाद उन्होंने विज्ञान मेला स्थगित करने का आदेश जारी किया।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार और सरकार का कोई भी तंत्र संक्रमण फैलाने में भागीदार नहीं बन सकता। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विज्ञान मेले को रद्द किया गया है। मेले में जिन लोगों ने स्टॉल लगाया है, उन्हें लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद प्रदेश में विज्ञान मेला आयोजित किया जाएगा। 

इस साल नहीं लगेगा भोजपाल मेला
भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले भोजपाल मेले को भी कोरोना संक्रमण के चलते रद्द करने का निर्णय लिया गया है। भोजपाल मेले को लेकर 3 दिन पहले डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस कमेटी की मीटिंग में मुद्दा उठाया गया था। इस पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने परीक्षण कराने की बात कही थी। राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति और मेले में होने वाली भीड़ के देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोजपाल मेला स्थगित करने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here