मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन को बड़ी राहत, कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिली है। अब कोर्ट से अनुमति के बिना विदेश जा सकेंगी। दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपी पाई गई हैं, जिस कारण उन्हें काफी समय से इस केस में ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच जैकलीन ने कोर्ट से दुबई जाने के लिए परमिशन मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

कोर्ट ने जैकलीन को अनुमति दे दी है, लेकिन एक्ट्रेस एक समय तक ही ये यात्रा कर सकती हैं। यानी जैकलीन 25 से 27 मई अबूधाबी और 28 मई से 12 जून तक इटली की यात्रा कर सकती हैं।

बता दें कि जैकलीन इससे पहले भी अपने प्रोफेशनल काम के लिए कोर्ट से दुबई जाने की अनुमति मांग चुकी हैं, लेकिन उस समय कोर्ट ने जैकलीन को विदेश जाने से मना कर दिया था, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी के रूप में जैकलीन को हर बार विदेश यात्रा करने की अनुमति कोर्ट नहीं दे सकता था। इतना ही नहीं साल 2022 में जैकलीन को उनके खिलाफ जारी एक लुक-आउट के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में भी लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here