मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले पर होगी कारवाही- जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर।जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि समाज के किसी वर्ग के किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की असंगत बात व्यक्त की जा रही है तो प्रत्यक्ष रोष व्यक्त करने के बजाय उसका स्क्रीनशॉट लेकर उचित माध्यम से पुलिस एवं प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाए। पुलिस-प्रशासन तत्परता से उचित कार्यवाही अमल में लाएगा।

शासन के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सभागार में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के परिपेक्ष्य से जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ जिला शांति समिति की बैठक की । बैठक मे जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह  व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने धर्मगुरुओं से जिले में भाईचारा एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने पर ना केवल चर्चा की बल्कि उनके विचार जाने। धर्मगुरुओं ने जिले में गंगा-जमुनी तहजीब, अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में गंगा-जमुनी तहजीब सदैव बरकरार रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से इतने अल्प समय में दी गई सूचना पर आयोजित बैठक में आप सब ने प्रतिभाग किया, सभी धर्मगुरु धन्यवाद के पात्र हैं। समाज में सौहार्द माहौल के सृजन में सभी की महती भूमिका है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार , व्यापारी नेता संजय मित्तल, सुरेन्द्र मित्तल, सुनील ग्रोवर, सतपाल मान, मुफ्ती जुल्फीकार, कृष्णगोपाल मित्तल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here