बारिश से हाहाकार: नोएडा में शुक्रवार को स्कूल बंद तो गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की सलाह

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से हो रही बारिश से हाहाकार मच गया है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जिले में 23 सितंबर को भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सभी कॉर्पोरेट ऑफिसों और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की सलाह दी गई है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी मौसम विभाग के दिनांक 23 सितंबर को भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार 23 सितंबर को भी भारी बारिश के पूर्व अनुमान को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कॉरपोरेट ऑफिसों और निजी संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने की अनुमति दें ताकि बारिश की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और सड़क व ड्रेन बनाने वाली एजेंसियां उनकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य आसानी से कर सकें।

इसके साथ ही जिले में स्थित सभी निजी शिक्षण संस्थानों को भी सलाह दी गई है कि वे 23 सितंबर को जनहित में अपने स्कूल अथवा कॉलेज में अवकाश घोषित करें।

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग के दिनांक 23 सितंबर को भारी बारिश के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों शुक्रवार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह की ओर से दी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 23 सितंबर को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे।

बारिश के कारण गुरुग्राम में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार सुस्त

बता दें कि, हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में पानी भर गया जिससे सड़कों पर जाम लग गया। देर रात तक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते दिखे। गुरुग्राम पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, “गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है तथा यातायात धीमी गति से चल रहा है। अतः आप सभी से हमारा अनुरोध है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। असुविधा के लिए खेद है।”

एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात

पुलिस के मुताबिक, जलभराव की वजह से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, सिग्नेचर टॉवर फ्लाईओवर, हीरो होंडा चौक पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त दिखी। जलभराव की वजह से मेफिल्ड गार्डन, बेसाई चौक, एआईटी चौक, एटलस चौक, सीआरपीएफ चौक और सेक्टर 10-ए में परेशानी हुई। गुरुवार सुबह बारिश शुरू होने के बाद से ही एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है।

जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुग्राम में गुरुवार को 54 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि वजीराबाद में 60 मिमी वर्षा हुई है। शाम पांच बजे तक मानेसर में 50 मिमी, सोहना में 43 मिमी, हरसर में 54 मिमी, बादशाहपुर में 30 मिमी, पटौदी में 20 मिमी और फर्रुखनगर में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई।

फरीदाबाद के कई स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी

गुरुग्राम से सटे फरीदाबाद में भी भारी बारिश और जलभराव के चलते शुक्रवार कई स्कूलों को में अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं, कुछ स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं भी लगेंगी। सेक्टर 49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्री प्राईमरी से दूसरी तक बच्चो के लिए ओनलाईन कक्षाएं लगेंगी। बाकी तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए भी अवकाश रहेगा। जबकि ग्रेटर फरीदाबाद स्थित शिव नादर स्कूल ने भी अवकाश की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here