राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने पायलट के नई पार्टी बनाने की खबरों को नकारा

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार को जयपुर दौरे पर आए। इस दौरान सांगानेर एयरपोर्ट पर मीडिया से बता करते हुए रंधावा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इन खबरों को सिर्फ अटकलबाजी बताया। 

प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही कांग्रेस पार्टी की असेट हैं। दोनों मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी में एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उन खबरों को कोरी अटकलबाजी करार दिया जिसमें सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चाएं हैं और 11 जून को ऐलान करने की बात कही जा रही है। 

सुलह का फॉर्मूला गहलोत- पायलट दोनों को पता है 
रंधावा ने पायलट के कांग्रेस पार्टी छोड़कर नई पार्टी बनाने की किसी संभावना तक से इनकार कर दिया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सुलह का फार्मूला उस दिन बैठक में ही बन गया था, जब दोनों दिल्ली पहुंचे थे। दोनों ही नेताओं का वह फार्मूला पता है। वह फार्मूला मैं आपको नहीं बताऊंगा। 

29 मई को हुई बैठक के बाद दोनों नेताओं के बीच हुए समझौते और फार्मूले को लेकर रंधावा ने साफ कर दिया कि फार्मूला बनाया जा चुका है और वह दोनों नेताओं को पता है। कांग्रेस प्रभारी ने कहा- यही कारण था कि केसी वेणुगोपाल ने बाहर आकर अपनी बात रखी। चुनाव में जिस नेता का जैसा कद है उसके मुताबिक उसे पद और जिम्मेदारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here