गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग पर काबू, रवाना हुई ट्रेन

गाजियाबाद स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने (Fire in Shatabdi Express) की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आज सुबह अचानक आग लग गई. ट्रेन की लगेज बोगी में आग लगने से हर तरफ हड़कंप मच गया. गाजियाबाद स्टेशन पर काफी समय से ट्रेन को रोककर रखा गया था. मौके पक पहुंचते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उसके बाद बोगी से सामान को बाहर निकाला गया.

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में आज सुबह 6:45 मिनट पर अचानक आग लग गई थी. सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आग से प्रभावित कोच को ट्रेन से निकालकर अलग कर दिया गया. आग बुझने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो गई.

शताब्दी एक्सप्रेस के जनरेटर कार में लगी आग

एक्सप्रेस के जनरेटर कार में लगी आग

हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. आग के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि बोगी के पीछे सह जनरेटर में आग लगने की आशंका है. इस मामले की जांच की जा रही है.

एक ही हफ्ते में हाईप्रोफाइल शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली से देहरादून जा रही ट्रेन की एक बोगी में भी आग की घटना सामने आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here