वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी ने क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है, लेकिन इसी के साथ एक बड़ा झटका भी सामने आया है—रसेल इस सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं।
जमैका में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे रसेल
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, रसेल अपने घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में खेले जाने वाले शुरुआती दो मुकाबलों के बाद संन्यास की घोषणा करेंगे। 2019 से वे केवल टी20 प्रारूप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अब तक 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। यह फैसला उन्होंने 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से लगभग सात महीने पहले लिया है।
सूत्रों का कहना है कि पहले उनका इरादा आगामी टी20 विश्व कप में खेलने का था, लेकिन अब वह पूरी तरह से फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। दो टी20 विश्व कप (2012 और 2016) जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य रह चुके रसेल के जाने से टीम को अनुभव की कमी महसूस होगी। इससे पहले निकोलस पूरन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
टीम में कई अनुभवी और युवा चेहरों को शामिल किया गया है। स्क्वॉड इस प्रकार है:
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।