भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट में भारत का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उन्होंने टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपने पहले 2 ओवर में 2 विकेट झटके और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

T20I में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

अर्शदीप सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत नवंबर 2022 में हुई थी. उन्होंने 2 साल में ही T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अपने पहले ही ओवर में फिल साल्ट का विकेट हासिल किया. फिल साल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस विकेट के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में बेन डकेट को अपना शिकार बनाया और रिकॉर्ड तोड़ दिया.

अर्शदीप सिंह से पहले 96 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल भारत के टी20 में सबसे सफल गेंदबाज थे. वहीं, इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का नाम तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें नाम टी20I क्रिकेट में 90 विकेट दर्ज हैं. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या 89-89 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.अर्शदीप सिंह का दमदार करियर

अर्शदीप सिंह ने 61 मैचों में 97 विकेट का आंकड़ा छुआ है. उन्होंने 17.80 की औसत और 9 से कम की इकॉनमी के साथ ये विकेट अपने नाम किए हैं. इसका अलावा वह टीम इंडिया के लिए 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं. अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था. खास बात ये है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें मोहम्मद सिराज के ऊपर रखा है, जो पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे.