एशिया कप 2025 को लेकर भारत में राजनीतिक और खेल जगत में चर्चा तेज है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसे लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सरकार और बीसीसीआई पर टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि इन सबके बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में ACC पहले ही प्रतियोगिता का कार्यक्रम घोषित कर चुकी है। अब मैचों के आयोजन स्थल की भी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

अबू धाबी और दुबई होंगे मेजबान

26 जुलाई को ACC ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया था, जिसके अनुसार प्रतियोगिता 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित होगी। हालांकि टूर्नामेंट का मेजबान देश भारत है, लेकिन पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए स्थान में बदलाव कर इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

https://twitter.com/ACCMedia1/status/1951676189099086273

2 अगस्त को ACC ने पुष्टि की कि एशिया कप के सभी 19 मुकाबले अबू धाबी और दुबई में आयोजित होंगे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम को इसके लिए चुना गया है।

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को

टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच अबू धाबी में होने वाले मैच से होगी। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में करेगी। ग्रुप-ए में शामिल भारत को अपने दो लीग मुकाबले दुबई में खेलने हैं, जिनमें बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को होगा। हालांकि यह मुकाबला होगा या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय राजनीतिक और कूटनीतिक परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

भारत का तीसरा ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेला जाएगा।

सुपर-4 और फाइनल भी दुबई में

यदि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो इनका एक और आमना-सामना 21 सितंबर को दुबई में होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी 28 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा।

कुल 19 मुकाबलों में से 11 दुबई में और 8 अबू धाबी में होंगे। ग्रुप स्टेज के 12 में से 7 मैच अबू धाबी में और सुपर-4 के 6 में से 5 मुकाबले दुबई में निर्धारित हैं। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे और भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।