लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

टीम के लिए सबसे अहम योगदान स्टीव स्मिथ और युवा बल्लेबाज़ व्यू वेबस्टर ने दिया। स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं वेबस्टर ने 72 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। बाकी बल्लेबाज़ अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।

स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

लॉर्ड्स में खेलते हुए स्मिथ ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। अपनी पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने 51 रन पूरे किए, उन्होंने लॉर्ड्स में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब तक वे यहां 593 रन बना चुके हैं। इस आंकड़े के साथ उन्होंने वॉरेन बर्डसले (575 रन) और गैरी सोबर्स (571 रन) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

इतिहास के पन्नों में देखें तो सर डॉन ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स में 551 और शिवनारायण चंद्रपाल ने 512 रन बनाए थे। स्मिथ की इस शानदार पारी में 10 चौके शामिल थे। उन्हें एडन मार्करम ने आउट किया।

वेबस्टर की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए वेबस्टर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे। विकेटकीपर एलेक्स केरी ने 23 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 5 विकेट लिए, जबकि मार्को यानसन को 3 विकेट मिले। इन दोनों की गेंदबाज़ी की जमकर सराहना हो रही है।