भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की 24 जुलाई को ढाका में प्रस्तावित बैठक में भाग लेने से मना कर दिया है। अगर बैठक का स्थान नहीं बदला गया, तो भारत की मेज़बानी में होने वाले एशिया कप 2025 पर संशय मंडरा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से बैठक का स्थान बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक जवाब नहीं मिला है। बीसीसीआई का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में ढाका में बैठक करना व्यावहारिक नहीं है और वह किसी भी प्रस्ताव को तब तक स्वीकार नहीं करेगा जब तक बैठक स्थल बदला नहीं जाता।
सीमित ओवरों की सीरीज़ स्थगित, अब 2026 में संभावित
बांग्लादेश में हालिया अस्थिर हालात के चलते, बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आपसी सहमति से अगस्त में प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज़ को स्थगित कर दिया है। यह सीरीज़ अब सितंबर 2026 में कराए जाने की संभावना है।
अफवाहों पर बीसीसीआई का स्पष्टीकरण
पिछले कुछ हफ्तों में यह चर्चा भी गर्म थी कि भारत इस साल के एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप से हटने पर विचार कर रहा है। लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ऐसी सभी अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि परिषद से इन आयोजनों को लेकर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने इन रिपोर्ट्स को अफवाह बताते हुए कहा कि भारत किसी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हो रहा है।
भारत वर्तमान में एशिया कप का गत विजेता है और 2023 में उसने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में कराए गए थे। इसी वर्ष भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया और दुबई में अपने सभी मुकाबले खेले।