विराट कोहली ने लगभग 13 साल के बाद अपना पहला घरेलू मैच रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी राउंड के दौरान खेला. उन्होंने दिल्ली और रेलवे के बीच खेले गए मुकाबले में हिस्सा लिया. भले ही इस मैच में विराट बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उनकी टीम ने पारी और 19 रनों से जीत दर्ज की. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस मुकाबले के दौरान विराट को देखने को लिए हजारों की भीड़ मैदान में पहुंची. ऐसे में विराट की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए, लेकिन फैंस सिक्योरिटी को चकमा देने में कामयाब रहे.
विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक
दरअसल, इस मैच के तीसरे दिन विराट की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली. 3 फैंस एक-साथ सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आए, जिसके बाद मैदान में अफरा तफरी मची गई. ये घटना रेलवे की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिली. पारी के 18वें ओवर में गौतम गंभीर स्टैंड से 3 फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट तक पहुंच गए. इसमें से एक फैन विराट के पैर छूने में कामयाब रहा. इसके बाद तुरंत सिक्योरिटी ने इन तीनों फैंस को पकड़ लिया और मैदान के बाहर भेजा. इस घटना के दौरान कई पुलिसवाले मैदान में नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
बता दें, इस मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी को हुई थी. खेल के पहले दिन भी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के करीब पहुंच गया था. कोहली इस दौरान स्लिप में फील्डिंग पर लगे हुए थे. तब भी फैन ने कोहली के पैर छूए थे. इस घटना के तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड मैदान में पहुंच गए थे और फैन को पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले गए थे. जिसके कुछ समय के लिए मुकाबला रोकना पड़ा था.
विराट कोहली को इस मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला था. लेकिन वह 15 गेंदों का ही सामना कर सके थे और 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया था. मैच की बात की जाए तो रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 241 रन बनाए थे, इसके जवाब में दिल्ली की टीम पहली पारी में 374 रन बनाने में कामयाब रही थी. लेकिन रेलवे की टीम दूसरी पारी में 114 रन ही बना सकी, जिसके चलते दिल्ली ने पारी और 19 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया.