पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 की बराबरी हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को स्वदेश लौट आए। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे गंभीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए टीम के प्रदर्शन की सराहना की। भारत ने ओवल में खेले गए निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज बराबर की थी।

गंभीर ने कहा – हर खिलाड़ी ने निभाई अहम भूमिका

मीडिया से बातचीत में गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा, “मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि खिलाड़ियों ने जिस समर्पण से खेला, वे इसके हकदार हैं। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की, लेकिन यह जीत अकेले किसी एक खिलाड़ी की नहीं थी—शुभमन, सिराज या अन्य सभी ने मिलकर पिछले दो महीनों में बेहतरीन योगदान दिया।”

https://twitter.com/PTI_News/status/1952719551390474602

टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल की भूमिका को लेकर गंभीर ने कहा, “उन्होंने अपने पहले टेस्ट नेतृत्व में शानदार काम किया है। मुझे यकीन है कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।”

खिलाड़ियों की वापसी और ब्रेक की योजनाएं

सीरीज के अंतिम और बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद टीम इंडिया के अधिकांश सदस्य मंगलवार सुबह दुबई के लिए रवाना हुए। दुबई पहुंचने के बाद वे अपने-अपने गृहनगरों के लिए प्रस्थान करेंगे। मोहम्मद सिराज, जो निर्णायक टेस्ट के नायक रहे, दुबई से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर भी उन्हीं के साथ स्वदेश लौटने वालों में शामिल हैं।

कुछ खिलाड़ी लेंगे इंग्लैंड में विश्राम

हालांकि, कुछ खिलाड़ी फिलहाल भारत नहीं लौटेंगे। टीम के कुछ सदस्य—जैसे अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा—ने अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में ही कुछ समय बिताने का फैसला किया है। कुलदीप यादव को भी लंदन में पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला के साथ समय बिताते देखा गया। कुलदीप और अर्शदीप को इस सीरीज में कोई मैच खेलने का अवसर नहीं मिला।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, “यह एक लंबी और चुनौतीपूर्ण सीरीज थी। खिलाड़ियों को अब थोड़ा समय अपने परिवार और निजी जीवन के साथ बिताने का मौका मिला है। अधिकांश खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं, जबकि कुछ फिलहाल अन्य स्थानों पर विश्राम कर रहे हैं।”