इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने गंभीर के नेतृत्व को सराहा, बोले – आशा है भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की नजरें सीमित ओवरों के प्रारूप में दम दिखाने पर टिकी होंगी। इस सीरीज में एक बार फिर मुख्य कोच गौतम गंभीर की परीक्षा होगी जो पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने गंभीर के नेतृत्व को सराहा और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। 

गंभीर को आलोचनाओं का करना पड़ रहा सामना
पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गंभीर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है। राहुल द्रविड़ की जगह भारत के मुख्य कोच बनने वाले गंभीर के नेतृत्व ने भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई थी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से उनके लिए चीजें कठिन हो गईं। 

गंभीर के साथ केकेआर में काम कर चुके हैं मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम गंभीर के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में साथ काम कर चुके हैं। मैकुलम का मानना है कि गंभीर अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाएंगे। मैकुलम ने कहा, मैंने गौतम गंभीर के साथ काम किया है और वह उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता हैं। इससे पहले भी जब उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह से निभाया और बेहतर परिणाम हासिल किए। वह अभी इस टीम के साथ जुड़ ही रहा है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। इंग्लैंड को उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका ढूंढना होगा क्योंकि उनकी खेल की शैली भी हमारी तरह ही है।

गंभीर ने जब से पदभार संभाला है, तभी से वह टीम में स्टार कल्चर के खिलाफ रहे हैं। हाल में मीडिया में खबरें आई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों के लिए 10 सूत्रीय नीति निर्धारित की है। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने गंभीर के कोचिंग करने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। भारत ने गंभीर के कार्यकाल के दौरान 10 में से छह टेस्ट मैच हारे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here