ओवल टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का मंगलवार को लंदन के द ओवल मैदान में पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ विवाद हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बहस की असल वजह क्या थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। भारत की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने पर है, जबकि फिलहाल इंग्लैंड 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।

पिच को लेकर नाराज दिखे गंभीर

पीटीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर पिच क्यूरेटर के साथ बातचीत के दौरान गुस्से में नजर आते हैं और हाथ से उन्हें पीछे हटने का इशारा करते हैं। इस दौरान सपोर्ट स्टाफ के सदस्य सितांशु कोटक दोनों के बीच स्थिति को संभालते नजर आते हैं। हालांकि, पिच को लेकर यह असहमति किस मुद्दे पर थी, यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है।

टीम संयोजन को लेकर माथापच्ची जारी

ओवल टेस्ट में भारत किस अंतिम एकादश के साथ मैदान में उतरेगा, इसको लेकर टीम प्रबंधन के सामने कई चुनौतियाँ हैं। गेंदबाजी संयोजन को लेकर विचार किया जा रहा है कि क्या एक अतिरिक्त बल्लेबाजी गहराई देने के लिए किसी विशेषज्ञ गेंदबाज को बाहर किया जाए।

सूत्रों के अनुसार, शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, पहले टेस्ट में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे अंशुल कंबोज की जगह अब फिट हो चुके आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।

संभावित भारतीय एकादश:

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • केएल राहुल
  • साई सुदर्शन
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • कुलदीप यादव
  • आकाशदीप / जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह / मोहम्मद सिराज
  • प्रसिद्ध कृष्णा / अंशुल कंबोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here