टीम इंडिया 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने शनिवार 15 फरवरी की शाम को दुबई के एयरपोर्ट पर लैंड किया था. बिना किसी आराम के अगले ही दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अभ्यास भी शुरू कर दिया. टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के लिए रविवार 16 फरवरी के दोपहर को आईसीसी एकेडमी पहुंचे. भारतीय कप्तान रोहित, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या समेत स्क्वॉड के सभी 15 खिलाड़ियों ने नेट में जमकर पसीना बहाया. हालांकि, इस प्रैक्टिस सेशन से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने भारतीय फैंस को टेंशन में डाल दिया. दरअसल, हार्दिक पंड्या के शॉट से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दर्दनाक चोट लगी है.
दर्द से कराहते हुए मैदान पर लेटे पंत
टीम इंडिया के पहले नेट सेशन के दौरान हार्दिक पंड्या ने पहले बैटिंग की प्रैक्टिस की. वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ नेट में उतरे हुए थे. दोनों ही शानदार टच में दिख रहे थे. इस दौरान पंड्या ने एक जबरदस्त शॉट खेला, जो ऋषभ पंत के बाएं घुटने पर जा लगी. इससे उन्हें दर्दनाक चोट का सामना करना पड़ा. उन्हें इतना ज्यादा दर्द कर रहा था कि कराहते हुए मैदान पर लेट गए.
ये देखकर पंड्या भागकर उनके पास गए और चोट की जानकारी ली. फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. पंत के बाएं घुटने पर पट्टी बांधी गई और वो इसके बाद चेंजिंग रूम में चले गए. थोड़ी देर बाद उन्हें दर्द से राहत मिली और वापस मैदान पर मुस्कान के साथ नजर आए. इसके बाद वो अभ्यास के लिए पैडिंग करने लगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. हालांकि, पंत को लेकर फिलहाल कोई समस्या नहीं दिख रही है, लेकिन वो घुटने पर स्ट्रैप बांधे हुए दिखे हैं. इसलिए कुछ दिन बाद ही उनकी इंजरी पर अपडेट पता चल सकेगा.
गिल ने किया शमी का सामना
भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान युवा ओपनर और रोहित शर्मा के साथी शुभमन गिल ने बैटिंग का अभ्यास किया. उन्होंने इस दौरान टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी का सामना किया. उनके साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग प्रैक्टिस के लिए नेट में आए थे.
गिल के बगल वाले नेट में वो भी अभ्यास कर रहे थे. इससे पहले कोहली का सामना उनके फैंस से भी हुआ. प्रैक्टिस के लिए मैदान में एंट्री करते वक्त उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ दिए. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के प्लेइंग में पहले 6 बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं. सभी ने पहले नेट सेशन में बैटिंग प्रैक्टिस की. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो शमी के अलावा अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती भी नजर आए.