बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा पर उनकी विवादित हरकत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह घटना बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान हुई, जब नाहिद ने बल्लेबाज कैड कार्माइकल की तरफ गेंद फेंकी, जो उनके पैड पर लगी।
ICC ने किया लेवल-वन उल्लंघन का निर्धारण
ICC ने बताया कि नाहिद ने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन किया। यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद या अन्य क्रिकेट उपकरण फेंकने को रोकता है। इस मामले में नाहिद के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जुड़ा गया है। ICC ने यह स्पष्ट किया कि यह पिछले 24 महीनों में उनका पहला उल्लंघन है।
नाहिद ने स्वीकारा गलती
घटना टेस्ट मैच के पहले दिन सिलहट में हुई। मैदानी अंपायर सैम नोगाज्स्की और अहसान रजा, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर तनवीर अहमद ने इस मामले की पुष्टि की। ICC ने कहा कि किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी और नाहिद ने ICC के एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया।