नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, जिसमें कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए दोनों देशों के सात शहरों में स्थित आठ स्टेडियमों को चुना गया है।
इस बार के टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप में पांच टीमें शामिल हैं। ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर 8 राउंड में प्रवेश करेंगी, उसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और सेमीफाइनल विजेता फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी।
फाइनल की मेजबानी का फैसला पाकिस्तान पर
फाइनल मैच का स्थान फिलहाल तय नहीं किया गया है। आयोजकों ने यह निर्णय पाकिस्तान की स्थिति के आधार पर रिजर्व रखा है। यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचता है तो यह मुकाबला श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो फाइनल भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित होगा।
ग्रुप और भारत का शेड्यूल
ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा।
भारत के ग्रुप स्टेज मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है:
-
7 फरवरी: भारत बनाम USA, मुंबई, शाम 7:00 बजे
-
12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया, दिल्ली, शाम 7:00 बजे
-
15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, शाम 7:00 बजे
-
18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड्स, अहमदाबाद, शाम 7:00 बजे
पाकिस्तान पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह ICC के FTP कार्यक्रमों के तहत भारत नहीं आएगा। इसी कारण भारत और पाकिस्तान का मैच इस बार कोलंबो में खेला जाएगा।