नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कई जगह गरज के साथ झमाझम बारिश दर्ज की गई।
उधर, हरियाणा के नारनौल में ओलावृष्टि ने ठंड को फिर बढ़ा दिया है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि नारनौल और आसपास के कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम की स्थिति
गणतंत्र दिवस के बाद यह इस मौसम की दूसरी बारिश है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन का अहसास भी बढ़ गया है।
तापमान और हवाओं का असर
आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेताया है कि कल फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है।
वायु गुणवत्ता का हाल
वहीं, राजधानी में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 9 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली का AQI 294 दर्ज किया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता में केवल मध्यम से खराब के बीच उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।