हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है, जिसमें भारत ने पूल-सी के पहले मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत दो रन से मात दी। पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा और भरत चिप्ली ने 42 रन की साझेदारी की। उथप्पा ने 11 गेंद में 28 रन, जबकि चिप्ली ने 13 गेंद में 24 रन बनाए। कप्तान दिनेश कार्तिक नाबाद 17 रन पर रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने दो और अब्दुल समद ने एक विकेट लिया।

जवाब में पाकिस्तान ने तीन ओवर में एक विकेट खोकर 41 रन बनाए, तभी बारिश ने मैच को रोक दिया। डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान दो रन पीछे था, जिससे भारत को जीत मिल गई।

भारत का अगला मैच 8 नवंबर को कुवैत के खिलाफ है। फिलहाल भारत पूल-सी में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है, लेकिन कुवैत को हराने पर टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस का प्रारूप

  • प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी।

  • हर पारी छह ओवर की।

  • क्षेत्ररक्षण करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को एक ओवर फेंकना अनिवार्य।

  • टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, कुवैत, यूएई, इंग्लैंड, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं।

  • ग्रुप चरण के बाद शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

  • आखिरी बल्लेबाज बल्लेबाजी जारी रख सकता है यदि पांच विकेट गिर जाएं।

  • प्रत्येक मैच लगभग 45 मिनट का होता है।

इस रोमांचक फॉर्मेट ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को आकर्षित किया है, जिसमें तेजतर्रार बल्लेबाजी और आक्रामक खेल देखने को मिलता है।